ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के शहीद बलजीत सिंह का 10वां श्रद्धांजलि समारोह -- SSP ने भी किया नमन ...

- परिवार को शहादत पर गर्व, बोले -- उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

गुरदासपुर के थाना दीननागर में 27 जुलाई 2015 को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कपूरथला के SP बलजीत सिंह की आज 10वी बरसी पर कपूरथला में शहीद बलजीत सिंह चौंक में एक श्रद्धांजलि समारोह करवाया गया। जहाँ एसएसपी कपूरथला सहित कई पुलिस अधिकारिओ और नेताओ ने शामिल होकर शहीद को पुष्प अर्पित किये है। और सभी ने एसपी बलजीत सिंह की कुरबानी को अमूल्य बताया।  

आयोजन दौरान शहीद की पत्नी और सपूत्र जो डीएसपी के पद पर तैनात है, ने बहुत ही भावुक मन से कहा कि उनके परिवार की चौथी पीढ़ी है जो पुलिस विभाग में कार्यरत है। और बलिदान की बात करे तो उनके परिवार में पहले उनके दादा जी जो की ASI थे, ने1984 में आतंकी हमले में शहीद हुए। फिर उनके चाचा भी विभाग में ही कार्यरक्त थे उन्होंने बलिदान दिया और फिर 2015 में उनके पिता की शहादत हुई।  

अब वह भी विभाग में DSP के पद पर सेवाएं निभा रहे है। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को नशे त्याग देश भक्ति से जुड़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान शहीद के परिवार ने उनको याद करते हुए नम आंखों से कहा की उनके परिवार में हुई इस कमी को पूरा नहीं किया जा सकता, पर उनकी इस शहादत पर उन्हे गर्व है।  

No comments