पवित्र काली बेईं में गिरने वाले 4 गाँवो के गंदे पानी से 3 माह में मुक्त हो जायगी --- संत सीचेवाल
- संत सीचेवाल को "पंजाब के पानी का रखवाला" की उपाधि से किया सम्मानित
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पर्यावरणविद् और राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने आज दावा किया कि गुरु नानक देव जी के नाम पर बनी 165 किलोमीटर लंबी पवित्र काली बेईं में गिरने वाले 4 गाँवों के गंदे पानी से मुक्त हो जाएगी। जो अभी भी बेईं को प्रदूषित कर रहा है।
वहीँ ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब द्वारा अडॉप्ट किये मॉडल टाउन के पार्क में संत सीचेवाल ने एक पौधा लगा कर पौधरोपण अभियान में सहयोग देते हुए जनता को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।वहीँ ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब स्वयंसेवी संस्था ने संत सीचेवाल को "पंजाब के पानी का रखवाला" की उपाधि से सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीचेवाल ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से कपूरथला और होशियारपुर के DC के साथ बेईं नदी में गंदे पानी के प्रदूषण की समस्या पर चर्चा करेंगे और कपूरथला तथा होशियारपुर के दो-दो गाँवों के गंदे पानी के प्रबंधन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने और उसे साफ़ करके खेती के लिए इस्तेमाल करने पर काम करेंगे।
यह भी बताना ज़रूरी है कि संत सीचेवाल और उनके अनुयायियों ने 165 किलोमीटर लंबी पवित्र बेईं की हाथ से सफाई की और हाल ही में इसकी कारसेवा की 25वीं बरसी मनाई थी।
सीचेवाल और उनके अनुयायी इन दिनों लुधियाना में बुड्ढा नाले की सफाई कर रहे हैं और पिछले 7 महीनों से भी ज़्यादा समय से यह सफाई अभियान चला रहे हैं। उन्होंने भास्कर बात करते हुए कहा कि 7 गाँवों का गंदा पानी रोका जा चुका है। और बाकी एक गाँव का काम जारी है। उन्होंने दावा किया कि लुधियाना के बुड्ढा नाले को प्रदूषित करने वाली 79 डेयरियों ने उसमें गोबर डालना बंद कर दिया है। उन्होंने चिंता भी जताई कि लुधियाना नगर निगम का गंदा पानी अभी भी बुड्ढा नदी में बह रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने बुड्ढा नदी को प्रदूषित करने का संज्ञान लेते हुए जुर्माने का नोटिस जारी किया है और निगम ने इसमें गंदे पानी का बहाव रोकने के लिए एक अक्टूबर तक का समय माँगा है। सीचेवाल और उनके अनुयायियों ने अब तक 18 किलोमीटर लम्बे बुड्ढा नाले की सफाई की है और बाकी 27 किलोमीटर पर काम जारी है।
No comments