कपूरथला में विवाहिता ने 3 साल के बच्चे सहित लगाई आग, मौत ....
- ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया यह कदम
- मृतका का पति दो साल से विदेश में, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के कस्बा काला संघिया में एक विवाहिता नहीं ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर अपने 3 वर्ष के बच्चे सहित तेल डालकर खुद को आग लगाने की खबर है। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका का पति दो साल से विदेश में हैं और ससुराल पक्ष की ओर से परेशान किए जाने के चलते उसने खौफनाक कदम उठाया।
इस घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर की एसएचओ इंस्पेक्टर प्रभजोत कौर व चौकी काला संघिया इंचार्ज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस की ओर से मायके पक्ष के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालियों के पांच लोगों पर परेशान करने और मरने के लिए मजबूर करने के संगीन आरोप जड़े हैं। मृतका की पहचान 26 वर्षीय प्रीती पत्नी तरलोचन सिंह उर्फ सन्नी व तीन वर्षीय मासूम परविंदर सिंह वासी टाली साहिब रोड काला संघिया के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार कपूरथला-नकोदर रोड स्थित काला संघिया के टांवीं साहिब रोड पर प्रीती अपने तीन साल के बेटे के साथ अपने मकान की ऊपरी मंंजिल पर रह रही थी। उसका पति दो साल से विदेश में है। पति के विदेश होने के कारण ससुराल पक्ष उसे दिन-रात तंग करता था। रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर उसने जीवनलीला समाप्त करने का खौफनाक कदम उठाया और बेटे के साथ खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। आग लगने का पता आसपास के लोगों को तब लगा, जब उन्होंने ऊपरी मंजिल से धुआं निकलता देखा तो नीचे परिवार को बताया कि ऊपर आग लगी हुई है। जब मोहल्ला निवासी व पारिवारिक मेंबर छत पर पहुंचे तो देखा कि महिला ने बच्चे के साथ खुद को आग लगाई हुई थी।
जब तक आग पर काबू पाया, मां-बेटा बुरी तरह झुलस चुके थे। दोनों को इलाज के लिए काला संघिया के अस्पताल ले जाया गया। जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने मां-बेटे को मृत करार दे दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर एसएचओ प्रभजोत कौर व चौंकी काला संघिया प्रभारी अमरजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काला संघिया सिविल अस्पताल में रखवाया है।
इस संबंध में चौकी काला संघिया प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मां-बेटे को को जब अस्पताल पहुंचाया तो दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतका के मायके वाले जिला जालंधर के लोहियां एरिया के गांव बादशाहपुर में रहते हैं। उन्हें फोन पर सूचित किया और शाम को जब वह थाने पहुंचे तो उनके बयान कलमबद्ध किए।
उनके मुताबिक उन्होंने बेटी की शादी पांच साल पहले तरलोचन सिंह उर्फ सन्नी से की थी। बेटी को ससुराल पक्ष के पांच लोग लगातार तंग परेशान करते थे। जिस कारण उनकी बेटी ने इतना बड़ा फैसला लिया कि खुद को बेटे सहित आग लगा ली। उन्होंने बताया कि इस मामले सभी आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments