श्री सत्यनारायण मंदिर में आज सावन अष्टमी पर विशाल जागरण ...
- भजन गायक साहिल महाजन अमृतसर वाले तथा महंत अश्वनी शर्मा जालंधर वाले करेंगे महमाई का गुणगान
- मंदिर को भव्य फूलों और सुंदर लाइटों से सजाया
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के ऐतिहासिक श्री सत्यनारायण मंदिर में विराजमान अखंड ज्योति स्वरूप मां चिंतपूर्णी जी की पावन ज्योत की अध्यक्षता में सावन अष्टमी के उपलक्ष में आज रात विशाल महामाई का जागरण आयोजित किया जा रहा है। जिसको लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है।
इसकी जानकारी देते हुए मुख्य सेवादार नरेश गोसाई ने बताया कि मंदिर को भव्य फूलों तथा रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है और जागरण में आने वाले मां के भक्तों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ लंगर की भी व्यवस्था प्रबंधक कमेटी की तरफ से की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि आज 1 अगस्त को सावन अष्टमी के उपलक्ष में सुबह से ही कार्यक्रमों का कर्म जारी है। जिसमे सुबह 4 बजे पंचामृत स्नान के उपरांत सुबह 9:30 बजे दुर्गा स्तुति पाठ आयोजित किया गया। इसके उपरांत कंजक पूजन और आरती व भंडारा भी संपन्न हुआ है। जिसमे सेकड़ो भक्तो ने उपस्थित होकर महामाई को नमन किया। उन्होंने बताया कि आज रात्रि 9 बजे विशाल जागरण का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें अमृतसर से भजन गायक साहिल महाजन तथा जालंधर से महंत अश्वनी शर्मा विशेष रूप से पहुंचकर महामाई का गुणगान करेंगे।
No comments