ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के एक बंद घर में लाखों की चोरी, FIR दर्ज ....

- एक मोबाइल, 30 हजार नगदी, परफ्यूम, ईयरफोन चोरी   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के गांव सुरखपुर में एक बंद घर से मोबाइल फोन, हजारों रुपए की नगदी, परफ्यूम व ईयरफोन चोरी करने की घटना घटी है इसके बाद पीड़ित युवक की शिकायत पर थाना फत्तूढींगा में अज्ञात समेत दो चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।  फिलहाल अभी किसी भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।  

जगमित्र सिंह निवासी गांव सुर्खपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 28 अप्रेल की सुबह करीब 11:20 बजे घर को ताला लगाकर वह पत्नी जगरुप कौर व माता शलिंदर कौर को साथ लेकर अपनी बेटियों को टीका लगवाने के लिए मधू गुप्ता अस्पताल कपूरथला गया हुआ था। जब शाम करीब 4 बजे वह अस्पताल से घर पहुंचा और बाहर का ताला खोल कर अंदर जाकर देखा तो घर का सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। जब घर में पड़े सामान को चैक किया गया तो घर से एक मोबाइल फोन, 30 हजार रुपए की नगदी, परफ्यूम, ईयरफोन चोरी थे। जिसे चोर चोरी कर ले गए थे।  

उसने अपने तौर पर चोरों का पता लगाने का प्रयास किया। इस दौरान उसे पता चला कि यह चोरी करनबीर सिंह उर्फ पंजाब निवासी गांव घणिएके ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर की है। उसने तुंत इसकी शिकायत थाना फत्तूढींगा पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर करनबीर सिंह उर्फ पंजाब समेत एक अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। 

No comments