ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में कल पहुंचेंगे कैबिनेट मंत्री ....??

- नशा मुक्ति मोर्चा के जिला स्तरीय समारोह में कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल, कटारूचक और मोहिंदर भगत करेंगे शिरकत  

- DC और SSP ने तैयारियों का लिया जायजा

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही “युद्ध नशे विरुद्ध” मुहिम के तहत 3 मई को होने वाले नशा मुक्ति मोर्चा का जिला स्तरीय समारोह कल ग्रैंड हैरिटेज रिज़ॉर्ट, पाजियां में आयोजित होगा। 

समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और विशेष अतिथि कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक और मोहिंदर भगत होंगे। DC अमित कुमार पंचाल और SSP कपूरथला गौरव तूरा ने आज इस जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। 

DC अमित कुमार पंचाल ने कहा कि समाज के हर वर्ग की भागीदारी से ही इस मुहिम को और प्रभावी ढंग से चलाया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों द्वारा सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, स्वास्थ्य और बैठने की व्यवस्था आदि के लिए किए जा रहे प्रबंधों की भी समीक्षा की। 

उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति मोर्चा समारोह के पुख्ता प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं और प्रत्येक अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं तथा उन्हें अपनी ड्यूटी को तन्मयता से निभाने के लिए भी कहा गया है। SSP गौरव तूरा ने कहा कि युद्ध नशे विरुद्ध के तहत जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाइयों को और तेज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने नशा मुक्ति मोर्चा समारोह के लिए सुरक्षा और यातायात की सुचारू व्यवस्था के प्रबंध पूरे कर लिए हैं। 

इस अवसर पर ADC (ज) नवनीत कौर बल, ADC (ग्रामीण विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा, SDM इरविन कौर, सहायक कमिश्नर कपिल जिंदल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

No comments