कपूरथला माडर्न जेल में सर्च अभियान -- कैदी से मिला 32 ग्राम नशीला पदार्थ ...
- सहायक सुपरिंडेंट की शिकायत पर थाना कोतवाली में FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला माडर्न जेल में कैदी और हवालातियों द्वारा प्रतिबंधित सामान के उपयोग को रोकने क्र मकसद से विभिन्न बैरेको में सर्च अभियान चलाया गया। सर्च दौरान एक कैदी से 32 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। इसके बाद सहायक सुपरीडेंट की शिकायत पर थाना कोतवाली में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जान शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एएसआई मनजीत सिंह ने भी की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार माडर्न जेल कपूरथला में कैदिओ और हवालातिओ दवारा प्रतिबंधित सामान के उपयोग को रोकने के मकसद से बीते दिन रूटीन सर्च अभियान चलाते हुए बेरको की तलाशी ली गई। जिस दौरान एक कैदी मनप्रीत सिंह की तलाशी में उसके पास से 32 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है।
सहायक जेल सुपरिंडेंट राहुल चौधरी की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी कैदी मनप्रीत सिंह उर्फ़ मनी पुत्र कमल कुमार वासी रामा मंडी जालंधर के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। वहीँ जांच अधिकारी एएसआई मनजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
No comments