ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे दिल्ली के प्रख्यात CA जैन ....
- माता भद्रकाली पिंडी के दर्शन कर विश्व कल्याण की कामना की
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में ऐतिहासिक माता भद्रकाली जी के 78वें वार्षिक मेले के दौरान दिल्ली से प्रख्यात CA प्रमोद जैन अपनी टीम के साथ महामाई के समक्ष नतमस्तक हुए। और उन्होंने विश्व कल्याण की कामना की है। वहीं दूसरी तरफ प्रबंधक कमेटी ने ऐतिहासिक माता भद्रकाली मंदिर के इतिहास की जानकारी दी वहीँ उन्हें महामाई आशीर्वाद स्वरूप चुनरी भेंट की। उनके साथ तरुण बहल और कपूरथला के मशहूर CA रेवंत बहल भी मौजूद थे।
बता दे कि ऐतिहासिक माता भद्रकाली जी के 78 में मेले के उपलक्ष में जहां देश-विदेश से लाखो भक्तों ने अपनी आस्थापूर्ण महामाई के समक्ष नतमस्तक होकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना की है। इसी क्रम में दिल्ली से CA एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद जैन ने अपनी टीम के साथ महमाई के पिंडी स्वरूप के दर्शन किए और विश्व कल्याण की कामना की है।
दूसरी तरफ मंदिर प्रबंधक कमेटी तथा मंदिर के पंडित जी ने दिल्ली से आए सभी भक्तों को महामाई के आशीर्वाद स्वरूप चुनरी भेंट की है। सभी भक्तो प्रबंधको दवारा किये बेहतर इंतज़ाम की सराहना की और आभार जताया है।
No comments