ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला CIA टीम ने अवैध पिस्तौल सहित 3 बदमाश किए काबू , ‌‌FIR दर्ज ....

- वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था एक बदमाश, निशानदेही पर 2 अन्य साथी भी काबू  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला सीआईए स्टाफ की टीम ने वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे बदमाश को काबू किया है। जिसके बाद बदमाश की निशानदेही पर उसके दो साथी भी काबू किये है। जिसके कब्जे से 3 अवैध पिस्टल तथा 7 कारतूस भी बरामद किए हैं। वहीँ आरोपिओ के खिलाफ थाना सदर में FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि CIA इंचार्ज जरनैल सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपिओ को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार CIA स्टाफ में तैनात ASI हरजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ आपराधिक तत्वों की तलाश में गांव डेनविंड से गांव लक्खन कलां की तरफ गश्त करते हुए जा रहे थे। तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि आकाशदीप सिंह उर्फ जहाज पुत्र जसवंत सिंह गांव गोरे का रहने वाला है। तथा उसके साथी बलजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह वासी बटाला और मनप्रीत सिंह उर्फ़ मन्ना पुत्र गुरविंदर सिंह वासी सिरसा हरियाणा भी कुछ दिन पहले आकाशदीप से मिलने आए थे। जिनके पास अवैध हथियार भी है। मुखबिर ने यह भी बताया कि आकाशदीप उर्फ जहाज किसी वारदात को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में घूम रहा है।  

पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर बिना नंबर की एक बाइक पर एक युवक को गांव लक्खन कलां की तरफ आते हुए देखा। तभी बाइक सवार को रोक कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम आकाशदीप सिंह उर्फ जहाज पुत्र जसवंत सिंह वासी गांव गोरे बताया।  पुलिस टीम ने आकाशदीप के कब्जे से एक 315 बोर का पिस्तौल और 2 कारतूस बरामद किये। आरोपी आकाशदीप ने पूछताछ में वारदात को अंजाम देने वाले अपने साथिओ के नाम बलजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह वासी बटाला और मनप्रीत सिंह उर्फ़ मन्ना पुत्र गुरविंदर सिंह वासी सिरसा हरियाणा बताए है। 

सीआईए इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपी आकाशदीप सिंह की निशानदेही पर उसके साथिओ बलजीत सिंह और मनप्रीत सिंह को भी काबू कर लिया है। पुलिस को इनके कब्जे से एक - एक पिस्तौल और 5 कारतूस भी बरमंद किये है।  

No comments