कपूरथला में सब-इंस्पेक्टर के घर में चोरों ने लगाई सेंध ....
- लाखो के जेवरात, नकदी व कीमती सामान चोरी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के क़स्बा बेगोवाल के गांव टांडी में दिनदहाड़े पंजाब पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के घर में चोरों ने सेंध लगाई और नकदी व जेवरात चोरी कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बेगोवाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित धरमिंदर सिंह की पत्नी संतोष कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति सब-इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति पाने के लिए फिल्लौर में ट्रेनिंग लेने गए थे और वह कल 27 मई को घर को ताला लगाकर सुबह 8 बजे रिश्तेदारों के यहां आयोजित भोग समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकली थीं।
लेकिन जब वह शाम को घर आई और मुख्य गेट का ताला खोलकर अंदर गई तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और कमरों में रखी अलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था। चूंकि मैं अकेली थी इसलिए यह सब देखकर डर गई और पड़ोसियों को बुलाया। जब मैंने सामान चेक किया तो 40 हजार रुपए की नकदी, दो तोले सोना, कीमती शराब व अन्य सामान गायब था।
उन्होंने बताया कि चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और अंदर दरवाजों का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। संतोष कौर ने बताया कि इस संबंध में बेगोवाल पुलिस को सूचित कर दिया गया है और उन्होंने मौके से लोहे का सरिया कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments