ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के प्रीता ली-लैसन स्कुल का हर्ष जिले में अव्वल ....

- हर्ष कुमार ने 99.4% अंक लेकर स्कूल और पेरेंट्स का नाम किया रोशन   

- CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रीता ली लैसन स्कूल के विद्यार्थियों का रहा शानदार प्रदर्शन   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    


कपूरथला जिले में शैक्षणिक उत्कृष्टता व नैतिक मूल्यों के लिए प्रख्यात शिक्षण संस्थान "प्रीता ली लैसन स्कूल" के विद्यार्थियों द्वारा CBSE की 10 वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमे हर्ष कुमार ने 99.4 % अंक लेकर जिले में अव्वल स्थान हासिल किया है। और स्कूल के साथ साथ अभिभावकों का नाम भी रोशन किया है।  

प्रसन्नता एवम् उपलब्धि की भावना के साथ स्कूल अपने सभी विद्यार्थियो व अध्यापकों को हार्दिक बधाई देता है। जिन्होनें संस्था के आदर्श व दूरदर्शिता की भावना को साकार करते हुए श्रेष्ठ परिणाम प्रदर्शित किए है।  

स्कूल की MD डॉली ढींढसा ने बड़े गर्व के साथ घोषणा करते हुए कहा कि हमारे स्कूल के दसवीं कक्षा (2024-2025) के सभी छात्रों ने पिछले वर्षों की तरह सराहनीय परिणाम हासिल किया है। जिले में अव्वल रहे हर्ष कुमार ने 99.4% अंक हासिल किए है। वहीँ समृद्ध सहोता ने 96.2% के प्रभावशाली स्कोर के साथ दूसरा स्थान और राशि 94.4% के साथ तीसरे स्थान पर रही हैं। 

उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों और शिक्षकों दोनों की कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता ने भरपूर लाभांश दिया है। उन्होंने एक बार फिर स्कूल का नाम रौशन करते हुए स्कूल और अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है। MD डॉली सिंह, प्रिंसिपल सिमरजीत कौर, CEO सीमा दादा ने बच्चों को बधाई देते हुए बच्चों को आगे भी इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है।  

No comments