पंजाब में जहरीली शराब से 21 की मौत, 9 गंभीर ...
- CM मान पहुंचे मरीजो का हाल जान ने, DSP और SHO सस्पेंड
खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब
पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा एरिया में जहरीली शराब पीने से मरने वालो की संख्या 21 तक पहुँच गई है। जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका उपचार अमृतसर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
शराब पिने से बीमार हुए लोगो में 4 की हालत इतनी गंभीर है कि वह बोल भी नहीं पा रहे हैं। जानकारी अनुसार मृतकों में भंगाली कलां, मराडी कलां, पातालपुरी, थ्रिएवाल, तलवंडी खुम्मन और करनाला के लोग शामिल हैं। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस ने जहरीली शराब बेचने के आरोप में अभी तक 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार किये लोगो से पूछताछ की जा रही है कि जहरीली शराब कहां से और कैसे आई।
जानकारी यह भी हैं कि इस मामले में मजीठा थाने के SHO अवतार सिंह और DSP अमोलक सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
वहीं इस घटना की संजीदगी को देखते हुए CM भगवंत मान भी मजीठा पहुंच गए। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
CM मान ने कहा है कि यह दुखदायी और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हुई है। CM ने यह भी कहा कि यह मौतें नहीं, बल्कि मर्डर हैं। अभी तक इस मामले से जुड़े 9आरोपियों को काबू किया गया हैं।
No comments