ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला मॉडर्न जेल पहुंचे जेल मंत्री -- बोले, ....?

- जेलों में मोबाइल के इस्तेमाल को रोकने के लिए जैमर लगाने का काम युद्ध स्तर पर जारी 

- मंत्री लालजीत भुल्लर ने गुरु नानक देव जी स्पोर्ट्स स्टेडियम का किया उद्घाटन  

- कैदियों के लिए बना खाना खाया – समस्याएँ भी सुनीं   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब सरकार जेलों में बंद कैदियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सुधारवादी कदम तेजी से उठा रही है। इसके तहत बंदियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

आज यहां केंद्रीय जेल में 4 एकड़ में बनाए गए गुरु नानक देव जी स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए भुल्लर ने कहा कि “केंद्रीय जेल में जहां पहले कूड़े के ढेर हुआ करते थे, वहां अब स्टेडियम बना दिया गया है, जिसे विभिन्न खेलों जैसे एथलेटिक्स, फुटबॉल आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।” 

उन्होंने कहा कि ऐसे कदमों से बंदियों के व्यवहार में बड़ा सुधार लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की 13 जेलों में जैमर लगाने का काम तेज़ी से चल रहा है, जिससे मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सकेगी।  

मंत्री ने बताया कि पंजाब की जेलों में बंद खतरनाक कैदियों को अलग रखने के लिए लुधियाना के गांव गोर्सियां बख्श में 100 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक सुरक्षा जेल का निर्माण किया जा रहा है। बंदियों को उनके हुनर के अनुसार काम देने की नीति के तहत पंजाब सरकार द्वारा उन्हें बेकरी उत्पाद बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अलावा हर बंदी को उसके हुनर के अनुसार कार्य सौंपा जा रहा है। 

इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय जेल के बंदियों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान के लिए जेल अधिकारियों को निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने बंदियों के लिए कैंटीन में बना खाना भी स्वयं खाया। 

इस अवसर पर उन्होंने डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल, एस.एस.पी. गौरव तूरा और जेल सुपरडैंट श्यामल ज्योति के साथ मीटिंग कर जेल में और सुधारों की संभावनाएं तलाशने के आदेश दिए।  

No comments