कपूरथला में दो वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर ....
- SSF की टीम ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के कस्बा ढिलवां के उच्चा रोड पर गांव नूरपुर जनूहां में शुक्रवार को दो वाहनों के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें सवार लोग घायल हो गए। जबकि जानी नुकसान से बचाव रहा है।
जानकारी के अनुसार लखविंदर सिंह अपनी इनोवा गाड़ी नंबर पीबी-08सीएस-5736 में सवार होकर ढिलवां की तरफ जा रहा था, जब वह गांव नूरपुर जनूहां के पास पहुंचा तो गलत साइड से आ रही मारुति कार नंबर डीएल-7सीके-4730 के साथ उसकी टक्कर हो गई। इससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
वहीं सड़क सुरक्षा बल के एएसआई कुलदीप सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मारुति कार चालक को राधा स्वामी ब्यास अस्पताल पहुंचाया तथा वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू बनाया।
No comments