ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया सुडानी नागरिक मर्डर केस .....

- हिमाचल के मंडी से 6 आरोपी काबू, अन्य की तलाश जारी

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला पुलिस ने सूडान के नागरिक मोहम्मद वाडा बाला यूसुफ (24) की हत्या के मामले को मात्र 12 घंटे में सुलझाने का दावा करते हुए आठ में से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि 15 मई को गांव महेड़ू में दो सुडानी नागरिकों अहमद मोहम्मद नूर (25) और मोहम्मद वाडा बाला यूसुफ (24) पर उनके पी.जी. के बाहर तेजधार हथियारों से हमला किया गया था, जिसमें उपचार के दौरान मोहम्मद वाडा की मौत हो गई थी।  

उन्होंने बताया कि अहमद मोहम्मद नूर की शिकायत पर थाना सतनामपुरा में एफआईआर नं- 70/2025 के तहत धाराएं 109, 103(1), 190, और 191(3) बीएनएस. के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। शिकायत में छह लोगों अब्दुल अहद, अमर प्रताप, यश वर्धन, आदित्य गर्ग, शोएब, और शशांक उर्फ शैगी को शामिल किया गया।  

उन्होंने यह भी बताया कि SP फगवाड़ा रूपिंदर भट्टी की अगुवाई में डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण, एसएचओ हरदीप सिंह, सीआईए इंचार्ज बिसमन सिंह और महेड़ू चौकी के इंचार्ज एएसआई जसवीर सिंह की अगुवाई में विभिन्न जांच टीमें गठित की गईं। मानवीय सूझ-बूझ और तकनीकी साक्ष्यों, जिनमें सीसीटीवी वीडियो भी शामिल है, की मदद से पुलिस ने दो अन्य आरोपियों विकास बावा और अभय राज की भी पहचान की, जिसमें अभय राज को मुख्य हमलावर माना गया है, जो चाकू मारने के लिए जिम्मेदार था।  

एसएसपी. ने बताया कि पंजाब और अन्य राज्यों में छापेमारी करने के साथ-साथ हिमाचल पुलिस से जानकारी साझा करते हुए छह आरोपियों को हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से भागने में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी भी बरामद कर ली गई।पुलिस ने अभय राज (मठिया भोपत, बिहार), अमर प्रताप (गांव सिसवाई कुंवर), यशवर्धन (ईदगाह कॉलोनी, कानपुर), विकास बावा (आरा, भोजपुर, बिहार), मोहम्मद शोएब (गुराहिंद ब्राह्मणा, पुंछ कॉलोनी, जम्मू) और आदित्य गर्ग (सिविल लाइंज, कल्याणी देवी, सफीपुर यूपी शामिल हैं। एसएसपी ने कहा कि पुरानी रंजिश के चलते इन लोगों ने सूडानी नागरिकों पर हमला कर दिया। इन आरोपियों का अदालत से पांच दिन का रिमांड हासिल हुआ है। 

No comments