ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में खेत की नाड़ में लगी आग झु​ग्गियों तक पहुंची, 8 झु​ग्गियां जलकर हुई राख ....

- लोग मदद के लिए चौकी का गेट खटखटाते रहे, कोई नहीं आया  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

 कपूरथला कस्बा नडाला में वीरवार की देर रात नडाला-भुलत्थ रोड पर नडाला चौकी के पास वाली झु​ग्गियों में अचानक आग लग गई। जिसमे 8 झुग्गियां जलकर रख हो गई। बताया जा रह है कि आग पास के खेतों में नाद को लगी थी जो कि झुग्गियों तक फैल गई। आग की सूचना मिलने पर भुलत्थ फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और बड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया।  

मंडी में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि एक किसान ने पास के खेत में गेहूं की नाड़ को आग लगा दी थी, लेकिन जब तेज हवाएं और बारिश आई तो आग ने झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया और उन लोगों ने मिलकर झुग्गियों से लोगों और छोटे बच्चों को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।  

उन्होंने बताया कि हम पास की चौकी का गेट खटखटाते रहे, मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन कोई बाहर नहीं आया। झुग्गियों में रहने वाले मजदूरों ने बताया कि इस घटना में 7-8 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। मौके पर ही झुग्गियों से सिलेंडरों को भी बाहर निकाल लिया गया, अन्यथा नुकसान ज्यादा हो सकता था।  

उन्होंने बताया कि फिलहाल झुग्गियों में रखे कपड़े, पैसे, गेहूं व अन्य सामान जलकर राख हो गया है तथा नुकसान का सही आकलन अभी नहीं लग पाएगा। वहीं, भुलत्थ फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया।  

No comments