कपूरथला में निजी रंजिश में हुई गतका टीचर की हत्या ...
- अगवा कर बेसबाल से पीट-पीटकर मार डाला
- मुख्य आरोपी और उसके छह साथी गिरफ्तार, सभी आपस में रिश्तेदार
- कत्ल कर सुबह चार बजे फत्तूढींगा पेट्रोल पंप के पास फेंका, आरोपी 3 दिन के रिमांड पर
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में पंजाबी फिल्म के सहायक एक्टर व गतका टीचर की हत्या निजी रंजिश के चलते हुई है। इसका खुलासा करते हुए एसएसपी गौरव तूरा ने करते हुए बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी व उसके छह साथियों को 36 घंटे में पुलिस ने काबू कर हत्या के मामले को सुलझाया है। थाना फत्तूढींगा पुलिस में दर्ज एफआईआर के तहत पुलिस ने आरोपियों हत्या में इस्तेमाल किए गए दो बेसबाल और दो गाड़ियां भी बरामद कर ली हैं। और माननीय अदालत ने सभी आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि 09 मई से लापता गतका टीचर सोध सिंह निवासी सरहालीकलां का 14 मई को फत्तूढींगा पेट्रोल पंप के साथ गली-सड़ी हालत में शव मिला था। जिसके बाद एसपी-डी पीएस विर्क, डीएसपी सुल्तानपुर लोधी गुरमीत सिंह, डीएसपी-डी परमिंदर सिंह, सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह, थाना फत्तूढीगा एसएचओ इंस्पेक्टर सोमनदीप कौर और इंस्पेक्टर अरजन सिंह पर आधारित विभिन्न टीमें बनाकर जांच शुरू। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ृते हुए पुलिस टीमें मुख्य आरोपी जगमोहन सिंह निवासी भुलत्थ तक पहुंची और 15 मई को उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने यह भी बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका सोध सिंह कोई निजी मसला चल रहा था। इसी निजी रंजिश के चलते उसने सोध सिंह की हत्या करने के लिए अपने जीजा गुरनेक सिंह वासी शहीद भगत सिंह नगर से बातचीत की। फिर गुरनेक सिंह 09 मई की सुबह भुलत्थ आ गया। उसने अपने जीजा को बताया कि आज सोध सिंह ने अपने घर तरनतारन जाना है।
फिर दोनों ने सोध सिंह को अगवा करके कत्ल की योजना बनाई। इसके लिए गुरनेक सिंह ने अपने बेटे पोहलजीत सिंह, रणदीप सिंह पुत्र पलविंदर सिंह उर्फ पिंदा, जश्नप्रीत सिंह उर्फ जस्सा निवासी बहराम जिला शहीद भगत सिंह नगर, राम बहादर निवासी बंगा जिला शहीद भगत सिंह नगर और मुखत्यार सिंह उर्फ मिलन निवासी जिला होशियारपुर को भुलत्थ बुला लिया। तय योजना के तहत गुरनेक सिंह ने सोध सिंह का पीछा करके मुंडी मोड़ के नजदीक से उसका अपहरण करके गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी में ही उसकी मारपीट करते हुए गढ़शंकर के नजदीक सुनसान जगह पर ले जाकर बेस बाल से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। 10 मई की सुबह चार से पांच बजे के बीच गुरनेक सिंह और उसका बेटा पोहलजीत सिंह अपनी टवेरा कार में सोध सिंह का लाश को डालकर फत्तूढींगा पेट्रोल पंप के पास फेंक कर चले गए।
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पूछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
No comments