ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में माता भद्रकाली जी के 78वें मेले का झंडे की रसम से हुआ शुभारम्भ ....

-  कल 18 मई को सुबह 6 बजे 1100 श्री दुर्गा स्तुति पाठ का होगा आयोजन   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के शेखूपुर में विराजमान माता श्री भद्रकाली जी के 78वें मेले के उपलक्ष में आयोजित होने वाले प्रोग्रामों के तहत शनिवार सुबह मंदिर में स्वरूपों को पंचामृत से स्नान करवाया गया। जिसके उपरांत सुबह 9 बजे झंडे की रस्म सेकड़ो भक्तो द्वारा श्रद्धा भावना के साथ निभाई गई। यह आयोजन श्री दुर्गा मंडल मंदिर माता भद्रकाली वेल्फेयर सोसायटी दवारा आयोजित किये गए है। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा महमाई का झंडा लेकर नगर की परिक्रमा की गई। और फिर झंडे की स्थापना मंदिर परिसर में की गई। वहीँ ज्योति सवरूप के फल सिंगार की सेवा आनंद पब्लिक स्कूल के मालिक विक्रम आनंद ने निभाई है।  

इस मौके माता भद्रकाली मंदिर कमेटी के प्रधान पुरुषोत्तम पासी, चेयरमैन राधे श्याम शर्मा, उपचेयरमैन भूपिंदर आनंद ने बताया कि 18 मई दिन रविवार को सुबह 6 बजे 1100 श्री दुर्गा स्तुति पाठ का आयोजन होगा। 22 मई को सायं 5 बजे विशाल शोभायात्रा शालीमार बाग श्री ब्रह्मकुंड मंदिर से आरंभ होगी। जोकि शहर के विभिन्न हिस्सों से होती हुई देर रात तक शेखूपुर में माता भद्रकाली मंदिर में पहुंच संपन्न होगी।  

वहीँ 19 मई दिन सोमवार को सुबह 10 बजे श्री रामायण पाठ आरंभ होंगे। 20 मई दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे श्री रामायण पाठों को विश्राम दिया जाएगा। 22 मई दिन वीरवार को सुबह 6 बजे श्री सुंदरकांड जी के पाठ आरंभ किए जाएंगे। और 23 मई को माता भद्रकाली जी का 78वां मेला श्रद्धापूर्वक व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर भी मंदिर के लंगर हाल में लगाया जाएगा।  

झंडे की रस्म के अवसर पर पूर्व विधायिका राजबंस कौर राणा, सेवादार तरुण बहल, अनूप कल्हन, दीप सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर राहुल, नरिंदर सिंह मनसू, सरवण सिंह भटटी, एडवोकेट राजेश शर्मा, अमनीश शर्मा, प्रवीण शर्मा, राजू कल्हन, संदीप सहगल, कमलेश शर्मा, हुसन लाल शर्मा, MB बहल, धर्मेंद्र पडडा, करनैल सिंह, रजिंदर कुमार, नरेश शर्मा, विजय शर्मा, प्रमोद कालिया, संजीव बावा, मनु पराशर, मोहित आनंद, कमलदीप बावा, अभिषेक आनंद, जसबीर सिंह, दीपक आनंद, मनीश कुमार, सुनील पंडित, साहिल शर्मा, अमित कुमार, संदीप शर्मा, शिव पराशर, पवन कुमार, रमन कुमार, राहुल आनंद, दीपक शर्मा, साहिल शर्मा, कपिल शर्मा, कैप्टन दर्शन लाल, राजबीर सिंह मौजूद थे।  

No comments