ब्रेकिंग न्यूज़

जेजे ट्रामा सेंटर व थिंद अस्पताल की तरफ से निशुल्क कैंप ....

- 200 से ज्यादा मरीजों की जांच की व निशुल्क दवाइयां दी  

 खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

गुरुद्वारा श्री धन धन ब्राह्म ज्ञानी बाबा अमरनाथ जी गांव बूटा में जेजे ट्रामा सेंटर व थिंद अस्पताल की तरफ से निशुल्क कैंप लगाया गया। जेजे ट्रोमा सेंटर व थिंद अस्पताल के माहिर डा. जसवंत सिंह थिंद, डा. प्रेमजीत सिंह थिंद, डा. धर्मवीर कुमार, डा. तेजिंदर सिंह गिल व स्टाफ सदस्यों की तरफ से 200 से ज्यादा मरीजों की जांच की गई व निशुल्क दवाइयां दी गई। 

इस मौके पर जोड़ों व हड्डियों की जांच की गई व कमर दर्द, घुटना दर्द व सर्वाइकल पेन की जांच करके दवाइयां दी गई। इस मौके पर खून की जांच भी की गई। वहीं मनप्रीत कौर, रीतिका चावला, रमन यादव, अदित सिंह व मनप्रीत सिंह की तरफ से सेवाएं दी गई। कैंप में कपूरथला व अन्य आसपास के गांवों से मरीजों ने कैंप का लाभ लिया। 

इस अवसर पर जेजे ट्रोमा व थिंद अस्पताल की तरफ से इससे पहले भी जिले में अलग अलग गांवों में जाकर स्वास्थ्य सुविधाएं का मुख्य रखते हुए तजुर्बेकार स्टाफ व डाक्टरों से कैंप लगाए गए। 

No comments