ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में गन प्वाइंट पर मां-बेटी से ​स्विफ्ट गाड़ी छीनी, FIR दर्ज ...

- एक बदमाश ने महिला के सिर पर तान दी थी पिस्तौल, जान से मारने की दी धमकी   

 खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के कस्बा बेगोवाल में ​​स्विफ्ट कार से सामान लेने निकली मां-बेटी से गन प्वांइट पर लुटेरों ने कार छीनने की घटना घटी है। जिसमे थाना बेगोवाल में अज्ञात लुटेरों के ​खिलाफ FIR दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।  

जानकारी अनुसार थाना बेगोवाल की पुलिस को दी ​शिकायत में रुपिंदर कौर वासी नंगल लुबाना ने बताया कि 15 मई रात करीब आठ बजे वह बेटी कमलप्रीत कौर के साथ ​अपनी सफेद रंग की ​स्विफ्ट कार नं.पीबी-09यू-7344 में सवार होकर घर का सामान लेने के लिए बेगोवाल गई थी। जब वह सतिगुरु राखा चौक बेगोवाल में सब्जी लेने के लिए सब्जी वाली दुकान पर रुकी तो एक अज्ञात युवक की बेटी वाली साइड आया और शीशे पर हाथ मारा तो उसने शीशा डाउन कर दिया।   

इस पर उक्त युवक ने अपने हाथ में पकड़ा हुआ पिस्तौल उसकी बेटी के सिर पर तान दिया। जिससे वह दोनों मां-बेटी सहम गई। फिर उसकी वाली साइड पर दूसरा अज्ञात युवक  आया और उसे शीश डाउन करने के लिए कहने लगा।उसने डरते हुए शीशा डाउन कर दिया और इस युवक ने भी उसके सिर पर पिस्तौल तान दी। जब उसने उनके बारे में जानना चाहा तो दोनों युवक बोले कि चुपचाप गाड़ी से नीचे उतर जाओ, वरना गोली मार देंगे। वह दोनों डरते हुए गाड़ी से नीचे उतर आई। गाड़ी से उतरते समय उसका पर्स व मोबाइल साथ ही था, लेकिन गाड़ी के अंदर घर की चाबियां और सामान रखा हुआ था। उन दोनों के नीचे उतरते ही दोनों युवक उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए।  

डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह ने कहा कि थाना बेगोवाल की पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उन्हाेंने माना कि बेगोवाल से गाड़ी लूटने के बाद दोनों लुटेरों ने घुमान-जिला गुरदासपुर में 50 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। दोनों एरिया की पुलिस लुटेरों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही हैं। 

No comments