ब्रेकिंग न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस ....

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जवानों से की बातचीत,  बोले,  घर में घुसकर मारेंगे  

खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे है। बता दे कि पाकिस्तान ने भारत के साथ तनाव के चलते इस एयरबेस को तबाह करने का दावा किया था। PM ने यहां ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जवानों से बातचीत की और जवानो को सफल एयर स्ट्राइक को लेकर बधाई भी दी। 

प्रधानमंत्री आदमपुर एयरबेस पर लगभग एक घंटे तक रुके, इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की। इनमें जवानों को संबोधित करते हुए तस्वीर भी थी, तस्वीर में पीएम मोदी के पीछे S-400 मिसाइल सिस्टम साफ नजर आ रहा था जिससे यह भी साबित हो गया कि पाकिस्तान का S-400 मिसाइल सिस्टम को तबाह करने का दावा पूरी तरह झूठा और मनगढ़ंत था। PM दोपहर 3:30 बजे जवानों को संबोधित करेंगे।  

वहीँ PM की पोस्ट की गई एक फोटो में राफेल भी दिख रहा था। इसके साथ उन्होंने X पर लिखा कि आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है। जो हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं।   

PM मोदी ने कहा- भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा, विनाश और महाविनाश। जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, एयरफोर्स और नेवी ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है। 

यह भी बताने योग्य है कि इससे पहले सोमवार को रात 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों सेनाओं के जवानों की तारीफ की थी। 

No comments