कपूरथला में तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत ...
- हादसे में कार चालक भी गंभीर घायल
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में सुल्तानपुर लोधी रोड पर देर शाम एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार दवारा सड़क किनारे तरबूज बेच रहे युवक को टक्कर मारने की खबर है। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीँ इस हादसे में कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
मृतक की पहचान 25 वर्षीय युगराज सिंह पुत्र गुरबचन सिंह वासी गांव तोती के रूप में हुई है, जोकि तरबूज बेचने का कारोबार करता था तथा उसके दो बच्चे भी हैं।
मौके पर मौजूद पाल सिंह उर्फ़ पाला वासी डडविंडी के अनुसार देर शाम एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार नंबर पीबी-08-बीजी-0035 तेज गति से आई और सड़क किनारे खड़े तरबूज की रेहड़ी वाले जुगराज सिंह को काफी दूर तक घसीटती हुई ले गई। युगराज की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीँ हादसा इतना जबरदस्त था कि युगराज की एक टांग कट कर दूर जा गिरी और सड़क पर उसके शरीर के अंग इधर-उधर बिखर गए। यह दुर्घटना सुल्तानपुर लोधी सड़क पर एक पैलेस के नजदीक हुई। तेज रफ्तार कार भी कुछ दूर जाकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे कार चालक भी गंभीर जख्मी हो गया।
कार चालक को राहगीरों की ओर से 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी पहुंचाया गया। दूसरी तरफ घटनाकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चौकी मोठांवाला की पुलिस जांच कर रही है।
No comments