ब्रेकिंग न्यूज़

माँ के भक्तो के लिए अच्छी खबर --- RCF में कल मां भगवती जागरण ...

 - माँ के भक्तो का हार्दिक अभिनंदन, श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर की भी वयवसथा 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के RCF परिसर में जागरण कमेटी रेडिका की ओर से 35वां विशाल मां भगवती जागरण 5 अक्तूबर दिन शनिवार को शॉपिंग कांप्लेक्स मैदान में श्रद्धापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों की तरफ से सभी माँ के भक्तो का हार्दिक अभिनंदन है। 

जागरण संबंधी जानकारी देते हुए कमेटी प्रधान हर्ष कुमार गुप्ता ने बताया कि मां भगवती जागरण में रेल कोच फैक्टरी के महाप्रबंधक मंजुल माथुर मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होंगे। और मां का आर्शिवाद प्राप्त करेंगे। 

वहीँ जागरण दौरान पंजाब की प्रसिद्ध भजन मंडलियां मां भगवती जी की महिमा का गुणगान करेंगी। पूरी रात श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर की भी वयवसथा की गई है।  

No comments