पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के 2 लोग किये काबू, 1.5 किलो हेरोइन बरामद ...
- दिल्ली से मोहाली की तरफ आते हुए आरोपी किये काबू, जैकेट में हेरोइन छिपाकर करते थे सप्लाई
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब की मोहाली पुलिस ने आज एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के 2 लोगों को काबू किया है। इसकी जानकारी DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर दी है। आरोपियों की पहचान सुखदीप सिंह और कृष्ण के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.5 किलो हेरोइन बरामद की है। वह दिल्ली में रहने वाले अपने अफगान हैंडलर्स के संपर्क में थे। हैंडलर्स एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का हिस्सा हैं।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि मोहाली पुलिस ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस उनके बारे में जांच करने में जुटी हुई है।
वहीँ मोहाली पुलिस ने आरोपियों को डेराबस्सी से गिरफ्तार किया है। वह जैकेट में हेरोइन छिपाकर सप्लाई करते थे। पुलिस उनके बारे में गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपी सुखदीप सिंह इससे पहले 2020 में अपहरण के एक मामले में शामिल था और मई 2024 से जमानत पर बाहर था।
जानकारी अनुसार आरोपी सफेद रंग की हुंडई ओरा ( HR-12-AT-7091) कार में दिल्ली से मोहाली की तरफ आ रहे थे। जिसको वह टैक्सी के तौर पर इस्तेमाल करते हुए उसमें नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। यह खेप दिल्ली स्थित अफगान नागरिक से खरीदी गई थी। जिससे इस नैटवर्क के अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल के साथ संबंधों का पर्दाफाश होने के साथ-साथ यह सामने आया है कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए जैकटों में हेरोइन छिपा कर इसकी तस्करी करते थे।
No comments