ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के मोहब्बत नगर में एक घर को चोरों ने बनाया निशाना, 37000 किये चोरी ....

- पीड़ित दोपहर 2 बजे घर से गए, देर शाम को वापिस आकर देखा तो कमरे का ताला और अलमारी का लाकर टुटा हुआ था   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के मोहब्बत नगर क्षेत्र में देर शाम एक घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए 37000 की नगदी चोरी किए जाने की खबर है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर टीम के इंचार्ज चरणजीत सिंह ने टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी हैं। हालांकि सिटी थाना पुलिस को सूचना देने के बावजूद वह मौके पर नहीं पहुंची। 

पीड़ित व्यक्ति अशोक कुमार तथा भगवान सिंह वासी मोहब्बत नगर ने बताया कि वह किराये के माकन में रहते है और लोहे के फोल्डिंग बेड रिपेयर का काम करते है। दोपहर 2 बजे वह घर को ताला लगाकर किसी काम से गए थे। लेकिन जब शाम 5 बजे घर आए बाहर के गेट का ताला खोल अंदर गए तो देखा उनके कमरे का ताला टुटा हुआ था और कमरे में सामन बिखरा हुआ था। और अलमारी का लाकर भी टूटा हुआ था। उन्होंने प्राथमिक जाँच में देखा कि लॉकर में पड़े 9 हज़ार तथा अन्य दो डिब्बों में पड़े 25 हज़ार और 3000 रुपए चोरी हो गए है। 

वहीं घटना की सूचना कंट्रोल रूम पर देने के बाद PCR इंचार्ज चरणजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करते हुए जाँच शुरू कर दी है ,वहीँ समाचार लिखे जाने तक पुलिस टीम जांच में जुटी हुई।  

No comments