ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking ---- कपूरथला में हाईवे के नजदीक एक युवती का मिला शव ....

 - मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो रहा प्रतीत, युवती की पहचान हुई - DSP 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला में ढिलवां टोल प्लाजा के नजदीक हाईवे पर आज बाद दोपहर संदिघ्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव मिलने की खबर है। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर DSP भुलत्थ सुरिंदर पाल थाना ढिलवां पुलिस टीम के साथ पहुंच गए हैं। और शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि DSP में करते हुए बताया की युवती की पहचान ज्योति पुत्री मेजर सिंह वासी कोट खालसा अमृतसर के रूप में हुई है। 

DSP भुलत्थ सुरिंदर पाल ने बताया कि क्राइम सीन पर मिट्टी से लथपथ शव के हालात को देख कर लग रहा है हत्या कहीं और की गई है। और यहां जाकर शव को फेंक दिया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि जल्दी ही मामले को सुलझा दिया जाएगा

थाना ढिलवां के SHO सुखवीर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में मालूम हुआ है कि उक्त महिला की शादी जंडियाला गुरु के गांव रसूलपुर कला वासी जसवीर सिंह के साथ हुई थी। महिला के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल कपूरथला में भिजवा दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।  

DSP भुलत्थ सुरिंदर पाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में लगभग 25 वर्षीय युवती ज्योति की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते किए जाने की बात सामने आई है। हालाँकि गंभीरता से जाँच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखावाया जा रहा है।  


No comments