CBSE 10वीं के नतीजे में स्प्रिंगडेल्स स्कूल का नतीजा शत प्रतिशत ..
- हरलीन कौर प्रथम, अर्शप्रीत कौर द्वितीय और तीसरे स्थान पर गुरकमल सिंह
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
CBSE दसवीं कक्षा के नतीजे आज घोषित हुए नतीजो में कपूरथला के स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल कपूरथला नतीजा शत प्रतिशत रहा है। इसकी पुष्टि स्कूल प्रिंसिपल दीपाली नंदा ने करते हुए बताया कि उनके स्कूल के सभी छात्र अच्छे नम्बरो से पास हुए हैं। और स्टूडेंट्स के बेहतर प्रदर्शन से स्कूल तथा अभिभावकों का नाम रोशन हुआ है।
स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल कपूरथला की प्रिंसिपल दीपाली नंदा ने बताया कि आज 13 मई को CBSE 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें उनके स्कूल के सभी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। उनके स्कूल के मेघावी छात्रों में हरलीन कौर प्रथम, अर्शप्रीत कौर द्वितीय और तीसरे स्थान पर गुरकमल सिंह रहे है। वहीँ प्रतिशत के हिसाब से हरलीन कौर 94%, अर्शप्रीत कौर 85.4%, गुरकमल सिंह 82.8%, मनदीप कौर 82.4%, सुखमनदीप कौर 80.2% , खुशप्रीत कौर - 79.6%, गौरी विज -75%, अक्षय सिंह - 74.6%, मुस्कानप्रीत कौर - 71.4% अंक प्राप्त किये है।
उन्होंने यह भी बताया कि शत प्रतिशत नतीजे को देखते हुए बच्चे बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। बच्चों की इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए कल 14 मई को स्कूल परिसर में एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित कर अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया जाएगा। दीपाली नंदा बच्चों की उपलब्धि पर सभी छात्रों, शिक्षकों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है।
No comments