कपूरथला में महिला के शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा ..... ??
- मृतका के पति के बयान पर एक महिला सहित 3 पर FIR दर्ज , पति बोला, कई लोगो से थे संबंध, नशा भी करती थी
- आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जायगा -- DSP
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में ढिलवां हाईवे के नजदीक महिला के शव मिलने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 3 आरोपिओ पर FIR दर्ज की है। यह कार्यवाही मृतक महिला के पति के बयान पर की गई है। इसकी पुष्टि करते हुए DSP भुलत्थ सुरिंदर पाल ने करते हुए बताया कि यह हत्या अवैध संबंधो के चलते की गई है और हत्यरोपिओ की पहचान भी हो गई है। जल्दी ही आरोपिओ को भी काबू कर लिया जायगा। और आज मृतक महिला के शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जायगा।
DSP सुरिंदर पाल से मिली जानकारी अनुसार मृतक महिला ज्योति ( 25 वर्षीय ) के पति जसबीर सिंह पुत्र प्रकाश सिंह वासी गांव रसूलपुर कलां जंडियाला ने बताया कि उसकी शादी 5 वर्ष पहले ज्योति पुत्री मेजर सिंह वासी कोट खालसा अमृतसर के साथ हुई थी। और उसका 3 वर्ष का एक बेटा भी है। जसवीर सिंह ने यह भी बताया कि वह अधिकतर अपने मायके ही रहती है। 9 मई को ज्योति अपनी बहन सोनिया के साथ उसके घर गांव रसूलपुर आई थी। कुछ घंटे रहने के उपरांत शाम को दोनों वापिस कोट खालसा अमृतसर चली गई। 12 मई को उसने अपने फोन से ज्योति को फोन कर पूछा कि वह कहां है तो उसने बताया कि वह पठानकोट में है। अगर टाइम से आ गई तो शाम तक आ जायगी, नहीं तो कल आएगी। लेकिन ज्योति घर वापस नहीं आई।
जसवीर सिंह ने यह भी बताया कि ज्योति के अवैध सम्बन्ध तरन तारण के भिखीविंड वासी काका नामक वयक्ति से है। इसके अलावा कई अन्य के साथ भी उसके नाजायज संबंध है। वह नशा भी करती है। वहीँ ज्योति की बहन सोनिया सोनिया ने उसको फोन कर बताया कि ज्योति की एक सहेली सिमरन है। जिसके साथ वह 10 में से गई हुई है लेकिन घर वापस नहीं आई। 13 मई को सोनिया ने फोन पर बताया कि ज्योति के साथ कुछ गलत हो गया लगता है। सभी ने ब्यास दरिया के नजदीक ढिलवां क्षेत्र में जाना है।
जसवीर सिंह तथा सोनिया और उसके पति गुरप्रीत सिंह के साथ ढिलवां पहुंचे तो देखा कि वहां उसकी पत्नी ज्योति की लाश पड़ी थी। जिसके सिर पर गहरे घाव थे। जसवीर सिंह ने यह भी बताया कि उसको यकीन है कि उसकी पत्नी ज्योति की हत्या काका वासी भिखीविंड तथा उसकी सहेली सिमरन ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर की है। और उसकी लाश को खुर्दबुर्द करने की नियत से ब्यास दरिया के नजदीक फेंक दिया है।
DSP सुरिंदर पाल ने बताया कि मृतक महिला ज्योति के पति जसवीर सिंह के बयान पर आरोपी काका वासी भिखीविंड तरन तारण और सिमरन के साथ साथ अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201 IPC के तहत FIR दर्ज कर ली है। और जल्द ही आरोपियों को काबू भी कर लिया जाएगा।
No comments