कपूरथला में राहगीरो की आँखों में मिर्ची डाल लूट करने वाले 2 लुटेरे काबू , FIR दर्ज .....
- लुटेरों ने गांव झुग्गियां गुलाम के नजदीक एक बाइक सवार से मिर्ची डाल लूटे 5 हज़ार
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला शहर तथा आसपास के क्षेत्र में राह चलते लोगों की आंखों में मिर्ची डालकर लूटपाट करने वाले 2 लुटेरों को लोगों ने काबू कर थाना कोतवाली पुलिस के हवाले किया है। जिसके बाद दोनों आरोपिओ पर विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसकी पुष्टि SHO थाना कोतवाली पलविंदर सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। रिमांड दौरान पूछताछ में कई अहम खुलासे होने के भी आसार है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित हरदीप सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह वासी गांव मजादपुर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गत दिवस वह अपना काम ख़त्म करके वापस अपने घर जा रहा था, लेकिन जब वह गांव देवलावाल और गांव झुग्गियां गुलाम के नजदीक पहुंचा तो पीछे से आये एक बिना नंबर की बाइक पर दो युवकों ने तेजधार हथियार दिखाकर उसे रोक लिया। और एक युवक ने मेरी आंखों में मिर्च डाल दी और दूसरे ने उसकी जेब से पर्स निकल लिया जिसमे 5 हजार रुपये थे। और दोनों बाइक सवार गांव देवलावाल की तरफ भाग गए। लेकिन उसके शोर मचाने पर लोगो ने उन्हें घेरकर काबू कर लिया। लोगो दवारा काबू किये लुटेरों को तहना कोतवाली पुलिस के हवाले कार दिया और कार्यवाही की मांग भी की है।
SHO थाना कोतवाली पलविंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी शिव कॉलोनी कपूरथला और करण सिंह पुत्र फग्गा सिंह वासी सुंदर नगर कपूरथला के रूप में हुई है। दोनों लुटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR भी दर्ज कर ली है।
No comments