ब्रेकिंग न्यूज़

जरुरी सूचना ---- कपूरथला के इन क्षेत्रों में कल बिजली रहेगी बंद ... ??

- 11 केवी संतपुरा कैटागिरी 1 फीडर की होगी जरुरी रिपेयर   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

पॉवरकाम विभाग के सहायक कार्यकारी इंजीनियर ने जानकारी देते हुए बताया कि 132 केवी सब स्टेशन कपूरथला से चलते 11 केवी संतपुरा कैटागिरी 1 फीडर की जरुरी मुरम्मत कारण 2 दिसंबर दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।   

जिसके चलते दशमेश कालोनी, पंजाब एंड सिंध बैंक, संतपुरा, नरोत्तम विहार, प्रीत नगर, रोज एवन्यू आदि क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 

इसी तरह 66 केवी सब स्टेशन नंगल नारायणगढ़ से चलते फीडर 11 केवी इंडस्ट्री एरिया फीडर की जरुरी मुरम्मत व वृक्षों की कटाई करने के लिए 2 दिसंबर दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा। जिसके चलते सत्गुरु फिलौर मिल, कैलाश राइस मिल, शहीद ऊधम सिंह कोल्ड स्टोर, रणजीत कोल्ड स्टोर आदि क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।  


No comments