ब्रेकिंग न्यूज़

हाथरस के बाद अब बलरामपुर में गैंगरेप ..... 22 साल की दलित से दुष्कर्म, मौत, मामला दर्ज

- कॉलेज की फीस जमा कराने के लिए निकली थी, 9 घंटे बाद अर्ध - बेहोशी की हालत में घर पहुंची 
- पीड़िता की मां बोली --- आरोपियों ने बेटी की कमर और पैर तोड़ दिए 


खबरनामा इंडिया (एजेंसी न्यूज़), बलरामपुर यूपी 

निर्भया कांड के बाद एक बार फिर देश में महिलाओ के साथ दरिंदगी की घटनाये बढ़ती जा रही है। हाथरस की दलित लड़की से गैंगरेप की घटना के बाद अब बलरामपुर में दलित युवती से गैंगरेप की घटना सामने आ गई है। यहाँ 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा को किडनैप कर इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया और फिर 2 आरोपियों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने सुचना मिलने पर आरोपी साहिल और शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। और आरोपिओ के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज किया है। 

एजेंसी से मिली जानकारी अनुसार बलरामपुर वासी युवती कॉलेज की फीस जमा कराने के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे घर से निकली थी। शाम तक नहीं लौटी तो घरवालों ने फोन किया। लेकिन फोन स्विच ऑफ था। शाम करीब 7 बजे युवती गंभीर हालत में रिक्शे से घर पहुंची। वह अर्ध - बेहोशी की हालत में थी और बोल भी नहीं पा रही थी। परिजन तुरंत डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने उसकी हालत को देखते हुए रेफर कर दिया लेकिन लखनऊ ले जाते हुए रास्ते में ही पीड़ित युवती की मौत हो गई।

लड़की की मां के अनुसार ने बताया कि बेटी कॉलेज से लौट रही थी, रास्ते में कार में आए 3-4 लोगों ने उसे अगवा कर लिया। उसे नशे के इंजेक्शन देकर दुष्कर्म किया गया। आरोपियों ने बेटी की कमर और पैर भी तोड़ दिए। इसलिए न तो वह खड़ी हो पा रही थी और न ही बोल पा रही थी। बस इतना ही कह पाई कि पेट में बहुत तेज जलन हो रही है। हम मर जाएंगे।

वहीँ देश में ऐसी दरिंदगी की बढ़ रही घटनाओ पर राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा कि .....  भाजपा का नारा ‘बेटी बचाओ’ नहीं, ‘तथ्य छिपाओ, सत्ता बचाओ’ 


No comments