ब्रेकिंग न्यूज़

राहत की खबर ..... पंजाब की जनता को राहत के लिए सीएम के आदेश ... देखे क्या ... ???

- रात का कर्फ्यू और रविवार का लॉक डाउन हुआ समाप्त 

- अब अंतिम संस्कार एवं शादी समारोह में शामिल  हो सकेंगे 100 लोग 


खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब 

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश की जनता को कोरोना काल में राहत देने के उद्देश्य से वीरवार को एक नए आदेश जारी कर रात का कर्फ्यू तथा रविवार का लॉकडउन हटा दिया है। हालांकि पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता को विशेष आदेश जारी कर मास्क पहनने संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश भी दिया है।

इससे पहले आदेश में सीएम पंजाब ने प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन के तहत शनिवार को लगने वाला लॉकडाउन खत्म कर दिया गया था। इसमें सोमवार से शनिवार तक रात 9:00 बजे तक दुकानें खोलने रेस्टोरेंट होटल सभी दिन खुले रखने की बात कही गई थी। 

वीरवार को दिए आदेश में सीएम पंजाब ने जहां रात का कर्फ्यू और लॉकडाउन हटा लिया है वही अंतिम संस्कार एवं शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की भी छूट दे दी गई है इससे पहले यह संख्या काफी कम थी।


No comments