Breaking news....... कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी से सुबह 3 बजे घर में सो रही 5 वर्षीय बच्ची को किडनैप किया। पुलिस ने 5 घंटे में बच्ची को तलाश लिया, आरोपी काबू
- परिवार का कहना है कि उनकी किसी के साथ कोई नहीं रंजिश नहीं
- आरोपी को पुलिस ने किया काबू, चोरी की नियत से घुसा था - डीएसपी
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। सुल्तानपुर लोधी कपूरथला
कपूरथला की तहसील सुल्तानपुर लोधी के गांव माझीजोहा से सुबह सवेरे घर सो रही 5 वर्षीय बच्ची को किडनैप कर ले लिया गया। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई संबंधित थाना पुलिस ने 5 घंटे के अंदर बच्ची को ढूंढ लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार सुल्तानपुर लोधी के गांव माछीजोहा में ध्यान सिंह के घर से उसकी 5 वर्षीय बच्ची जसमीन कौर को सुबह सवेरे को कोई उठा कर ले गया। ध्यान सिंह ने पुलिस को बताया कि सुबह 3 बजे कोई व्यक्ति दीवार फांद कर घुसा और उनकी बच्ची जसमीन को उठाकर ले गया। घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी। और बच्ची को 5 घंटे के भीतर ही तलाश लिया है।
बच्ची जसमीन कौर के पिता ध्यान सिंह ने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है फिर भी इस घटना को लेकर वह चिंता में है।
डीएसपी सुल्तानपुर लोधी सरवन सिंह बल ने बताया कि आरोपी सुरेश कुमार वासी झारखण्ड को पुलिस ने काबू कर लिया है और बच्ची को भी सही सलामत बरामद किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी गांव में चोरी की नियत से घुसा था। कई घरो में उसने चोरी की है।
डीएसपी सुल्तानपुर लोधी सरवन सिंह बल ने बताया कि आरोपी सुरेश कुमार वासी झारखण्ड को पुलिस ने काबू कर लिया है और बच्ची को भी सही सलामत बरामद किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी गांव में चोरी की नियत से घुसा था। कई घरो में उसने चोरी की है।
No comments