ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला शहर के कई हिस्सों में सारी रात नहीं आई बिजली, लोग रहे बेहाल

- पावर कॉम के अधिकारी समस्या हल करने में रहे नाकाम
- जय जितेंद्र सिंह बोले ट्रांसफार्मर सड़ गया है रात ऐसे ही गुजार लो
- विभाग ने मोबाइल ट्रांसफॉर्मर कुछ समय पहले किए थे स्थापित, लेकिन जरूरत पड़ने पर उसका भी विभाग ने लाभ नहीं दिया
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला 


भीषण गर्मी के माहौल में कपूरथला शहर के कई क्षेत्रों में वीरवार रात 10:30 बजे से बिजली सप्लाई ना होने के कारण हजारों लोग परेशान रहे। सारी रात पावरकॉम अधिकारियों को संपर्क करने के बावजूद कोई हल नहीं निकल पाया है। संबंधित JE जितेंद्र सिंह ने ट्रांसफार्मर के सड़ जाने का कहकर पल्ला झाड़ लिया। और लोगों को कहा की रात बिना लाइट के ही गुजारो।
जानकारी के अनुसार वीरवार रात 10:30 बजे से मोहब्बत नगर व मोहल्ला कायमपुरा में बिजली सप्लाई बन्द रही और सारी रात बिजली नहीं आई। पावरकॉम अधिकारियों से लोगों ने संपर्क किया तो जेई जितेंद्र सिंह ने भी कोई हाल नहीं निकाला। बल्कि ट्रांसफार्मर सड़ जाने का कहकर पल्ला झाड़ लिया। लेकिन जब उनसे विभाग द्वारा स्थापित किए मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर सप्लाई चालू करने का आग्रह किया गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि उनके पास कोई मोबाइल ट्रांसफार्मर नहीं है।
बहरहाल दोनों क्षेत्रों के हजारों लोग सारी रात बिजली ना होने के कारण परेशान रहे और समाचार लिखे जाने तक भी इन क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं चल पाई है।


No comments