कपूरथला में एक नया पॉजिटिव केस
- एक सप्ताह पहले आंध्रा प्रदेश से आया था
खबरनामा इंडिया। कपूरथला
प्रदेश में कोरोना संक्रमित केसों की बढ़ रही तादाद के तहत कपूरथला में भी एक केस का इजाफा हुआ है। इस बात की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य विभाग के आईडीएसपी इंचार्ज डॉ राजीव भगत ने बताया कि बुधवार को 329 टेस्ट की रिपोर्ट आई है जिसमें 328 नेगेटिव है और सिर्फ एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त 39 वर्षीय मरीज वासी गांव भगतपुर विशेष ट्रैन के माध्यम से 11 जून को आंध्र प्रदेश से कपूरथला आया था जो कि एक मार्बल फैक्ट्री में काम करता है। इस मरीज का सैंपल 15 जून को लिया गया था।
डॉ राजीव भगत ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जाने के क्रम में 17 जून को जिले में 294 लोगो के सैंपल लेकर लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजे गए हैं।
Dr. Rajiv Bhagat is dedicated to work, he is very good Doctor and his father Dr. Raj Kumar is also too good
ReplyDelete