ब्रेकिंग न्यूज़

KM किड्स कैसल स्कूल के "उdaan" आयोजन में छोटे बच्चो ने दिखाया अपना कौशल .....

- मुख्य अतिथि केडी परती ने बच्चो को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के प्रख्यात शिक्ष्ण संस्थान KM किड्स कैसल का वार्षिक समारोह "उdaan" विरसा विहार परिसर में हर्षोल्हास के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए सेवामुक्त सीनियर इंजीनियर केडी परती ने नर्सरी से 5वीं कक्षा तक के बच्चो को एकेडमिक वर्ष में प्राप्त की गई उपलब्धियां पर पुरस्कार देकर उत्साहित किया।  

इस वार्षिक आयोजन में विशिष्ट अतिथि थाना सिटी SHO अमनदीप नहर तथा डॉ. सुशील सल्होत्रा, खबरनामा इंडिया के एडिटर अरुण खोसला, विकास पुरी, हिमांशु शाही आदि ने विशेष तौर पर शामिल होकर बच्चों की उपलब्धियां पर स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को मुबारकबाद दी। 

स्कूल के डायरेक्टर डॉ धर्मवीर कंडा ने बच्चो के बेहतर प्रदर्शन और उपलब्धिओं पर उनके अभिभावकों और स्कूल स्टाफ के मेहनत का नतीजा बताया।  

KM किड्स कैसल स्कूल के डायरेक्टर डॉ. धर्मवीर कंडा ने बताया कि छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने वेस्टर्न डांस थीम पर आधारित नृत्य तथा भांगड़ा पेश कर उपस्थित अभिभावकों तथा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का मुख्य आकर्षण कॉन्वेक्शन वेशभूषा में पुरस्कार वितरण रहा। जिसमें विद्यार्थियों को शाइनिंग स्टार अवार्ड, एकेडमीक एक्सीलेंस अवार्ड, एकेडमिक स्टार अवार्ड, परफेक्ट अटेंडेंस अवार्ड और सर्टिफिकेट का अचीवमेंट से सम्मानित किया गया।  


No comments