जरूरी खबर --- कपूरथला में नगर कीर्तन को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी ...
- श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन कल दोपहर पहुंचेगा कपूरथला
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन के लिए जिला कपूरथला प्रशासन की ओर से ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान तैयार किया गया है।
-रूट डाइवर्जन-
1. सुल्तानपुर लोधी से कपूरथला की तरफ आने वाले भारी वाहन-रेलवे क्रॉसिंग डडविंडी से ताशपुर की तरफ डाइवर्ट किए जाएंगे
2. सुल्तानपुर लोधी, रेल कोच फैक्ट्री से कपूरथला की तरफ आने वाले भारी वाहन-सैदोवाल
मोड़ सुल्तानपुर रोड से सिधवां, रजापुर की तरफ डाइवर्ट किए जाएंगे।
3. नकोदर से कपूरथला जाने वाला ट्रैफिक वाया अमृतसर और करतारपुर-काला संघिया से
वाया निझरां, कोहाला, अठौला, आधी खूही से जालंधर की तरफ डाइवर्ट किया जाएगा।
4. जालंधर से कपूरथला वाया सुल्तानपुर लोधी, गोइंदवाल साहिब जाने वाला ट्रैफिक-समाध
बाबा झोटे शाह बाईपास सर्कुलर रोड, रमणीक चौक से भेजा जाएगा।
5. करतारपुर से कपूरथला बारस्ता सुल्तानपुर लोधी, गोइंदवाल जाने वाली ट्रैफिक:- गांव फाजलपुर
(जालंधर जिला), पत्तड़ कलां, खैरा माझा से साइंस सिटी जालंधर रोड, समाध बाबा झोटे शाह को बाईपास सर्कुलर रोड, रमणीक चौक से भेजा जाएगा।
6. सुभानपुर से कपूरथला आने वाला भारी ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगी।
7. सुभानपुर से कपूरथला आने वाला हल्का ट्रैफिक-वाई पॉइंट कांजली
चूहड़वाल चुंगी से शहर भेजी जाएगी।



.jpg)




.jpg)

.jpeg)











No comments