कपूरथला माडर्न जेल में हवालाती से मिला नशीला पाउडर, FIR दर्ज ....
- पेशी से वापस आने पर डियोड़ी में हुई जिस्मानी तलाशी, सहायक सुपरीटेंडेंट की शिकायत पर हुई कारवाही
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला माडर्न जेल में पेशी भुगत कर आए एक हवालाती की जिस्मानी तलाशी के दौरान 49 ग्राम नशीला पाउडर बरामद होने की खबर है। इसके बाद सहायक सुपरीटेंडेंट की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी एएसआई गुरमेल सिंह ने की है।
मिली जानकारी अनुसार माडर्न जेल के सहायक सुपरीटेंडेंट निर्पदीप सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि गत दिवस हवालाती सनी पुत्र विशेष लाल वासी मनोहर ढाबा करतारपुर जब पेशी भुगत कर जेल वापिस आया तो डियोड़ी में तैनात सुरक्षा गार्डो ने उसकी जिस्मानी तलाशी ली। जिस दौरान उसके पास से एक मोमी लिफाफे भूरे रंग का नशीला पाउडर बरामद हुआ। जिसका वजन 49 ग्राम था। सुरक्षा कर्मिओ ने यह सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी।
थाना कोतवाली में तैनात जाँच अधिकारी ASI गुरमेल सिंह कि जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर आरोपी हवालाती सनी के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments