ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब के स्टूडेंट्स ने बनाया पहला जॉनीज सिख रोबोट ....

- स्टूडेंट का दावा -- ऊँची जगहों पर चढ़ने के साथ साथ आग बुझाने, बम डिफ्यूज भी कर सकता  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब के मानसा जिले के एक निजी स्कूल के विद्यार्थीओ ने पहला पंजाबी सिख रोबोट बना कर डिजिटल युग में नया कारनामा किया है। इस रोबोट का नाम जॉनीज रखा है। स्कूल के 11वीं-12वीं के विद्यार्थीओ ने रोबोट का रोड पर ट्रायल करते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है।  

सोशल मिडिया पर वायरल वीडियो में छात्र दावा कर रहे हैं कि यह रोबोट ऊंची जगहों पर आसानी से जा सकता है। वहीँ यह बम डिफ्यूज करने और आग तक भी बुझा सकता है। मानसा जिले के बरनाला रोड स्थित एक निजी स्कूल के स्टूडेंट्स ने रोबोट का ट्रायल करने के दौरान कहा कि सभी बच्चों को इस तरह की खोजें करने में रूचि दिखानी चाहिए ताकि आगे चलकर देश को टेक्नोलॉजी में और भी आगे बढ़ाया जा सके। छात्रों ने यह भी कहा कि ऐसी पहल कदमियां हर किसी को करनी चाहिए ताकि प्रैक्टिकल एजुकेशन का मियार ऊंचा हो सके।  

वहीँ स्टूडेंट्स द्वारा बनाया गया रोबोट बात को समझकर उसका जवाब दे सकता है। इसका ट्रायल दिखाते हुए स्टूडेंट्स दवारा उसका नाम पूछने पर रोबोट ने जवाब दिया कि मेरा नाम जॉनीज है। स्टूडेंट्स ने बताया कि यह वहां भी जाकर काम कर सकता है, जहां पर इंसान नहीं जा सकते। इसमें कई तरह के सेंसर लगाए गए हैं। जिससे यह आसानी स किसी भी काम को कर सकता है। स्टूडेंट्स ने मिडिया और समस्त पंजाबीओ से कहा कि पहला पंजाबी रोबोट बनाने लिए हमारा हौसला बढ़ाया जाए। 

यह भी बता दे कि स्टूडेंट्स ने इस रोबोट को स्कूल की अटल टिंकरिंग लैब में तैयार किया है। यह लैब भारत सरकार के इनिशिएटिव है। जिसमें 6वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को टेक्नोलॉजी सिखाई जाती है। अटल टिंकरिंग लैब्स (ATL) की शुरुआत 2016 में नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के तहत की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूलों में छात्रों में इनोवेशन और स्टार्टअप की संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह लैब साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स में बच्चों को क्रिएटिव बनाने का काम करती है।  

No comments