श्री सत्यनारायण मंदिर में महामाई की दूसरी मासिक चौकी श्रद्धापूर्वक संपन्न ...
- अग्रवाल और गुप्ता परिवार में पूरी आस्था से ज्योत प्रज्वलित पूजा करवाई
- जालंधर के मशहूर भजन गायक राजकुमार सहगल ने माँ का किया गुनगान
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के श्री सत्यनारायण मंदिर में विराजमान माँ चिंतपूर्णी जी की अखंड ज्योति की अध्यक्षता में महामाई की दूसरी मासिक चौकी का आयोजन बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ सम्पन्न हुआ। वहीँ इस आयोजन में मंदिर प्रबंधन कमेटी के साथ-साथ कपूरथला के उद्योगपति सूरज अग्रवाल व सन्नी गुप्ता व उनके परिवार दवारा विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत महामाई की चौकी करवाई गई। वहीँ इस चौंकी में जालंधर के मशहूर भजन गायक रामकुमार सहगल ने महामाई का गुणगान कर भक्तो को मन्त्र मुग्ध किया।
बता दे की श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में विराजमान माँ चिंतपूर्णी जी के ज्योति स्वरूप की अध्यक्षता में आगामी वर्ष 9 शक्तिपीठों से आमंत्रित किए माँ के 9 ज्योति सवरूपो की उपस्थिति में श्री दुर्गा स्तुति पाठ का विशाल आयोजन होना हैं। इस विशाल आयोजन को देखते हुए श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में हर माह माता जी की मासिक चौकी करवाई जाती है।
इसी क्रम में दूसरी मासिक चौकी का आयोजन किया गया। जिसमें सूरज अग्रवाल व सन्नी गुप्ता ने परिवारिक सदस्यों सहित पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ पूजन करवाया और आरती के उपरांत उपस्थित भक्तजनों को प्रसाद और भंडारे का भी वितरण किया गया।
वहीं दूसरी तरफ मंदिर प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार नरेश गोसाई ने बताया कि तीसरी मासिक चौकी 3 जनवरी 2026 को मंदिर परिसर में करवाई जाएगी।
इस आयोजन में सूरज अग्रवाल, सन्नी गुप्ता, गौरव अबरोल, सौरव अबरोल, आयुष गुप्ता, परदीप कुमार शर्मा, रोहित अग्रवाल, अरिहंत अग्रवाल, रविंदर गुप्ता, मुनीश अग्रवाल, अमन बहल, राजेश सूरी, कुलदीप सिंह और शहर के सेकड़ो माँ भक्तो ने नतमस्तक होकर महमाई के जयकारे लगाकर आस्था प्रकट की।



.png)

.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments