कपूरथला में क्रेटा गाड़ी में आए युवकों ने चलाई गोली, युवक की मौत ....
- बहसबाजी के बाद चली गोली, पुलिस जाँच में जुटी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब के कपूरथला जिले की सबडिवीज़न फगवाड़ा में देर रात मैरिज पैलेस में मामूली बहस के बाद एक युवक की हत्या करने की खबर है। मृतक के भाई के अनुसार कार सवार युवकों ने उसके भाई से पहले बहस की। फिर रिवॉल्वर निकालकर गले पर तान दी और गोली चला दी। इस घटना में गोली लगने से उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान अभिषेक कुमार वासी हदियाबाद के रूप में हुई है। DSP भारत भूषण के अनुसार अभी तक गोली चलने की जानकारी नहीं है। हालांकि कत्ल जरूर हुआ है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा कि किस वेपन से हत्या की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है।
मृतक अविनाश के भाई करण कुमार ने बताया कि अविनाश ढोल बजाने का काम करता था। देर रात लहभग 11 बजे वह दोस्तों के साथ हदियाबाद के मोहल्ला में स्थित बारातघर में था। तभी उसपर फायर किया।
DSP भारत भूषण ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ हैं कि हत्या गोली लगने से हुई है। मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। और मृतक के भाई के बयान दर्ज कर जांच की जा रही है।

.jpg)

.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments