कपूरथला में जिला परिषद के लिए 64 तथा ब्लॉक समितियों के लिए 424 नामांकन ...
- 06 दिसंबर शाम 03:00 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में जिला परिषद तथा ब्लॉक समिति की चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अंतिम दिन जिला परिषद के लिए कुल 64 तथा ब्लॉक समिति के लिए 424 नामांकन भरे गए।
जिला मजिस्ट्रेट कम डिप्टी कमिश्ननर अमित कुमार पांचाल ने बताया कि नामांकन पत्रों की पड़ताल 05.12.2025 (शुक्रवार) को होगी तथा 06.12.2025 (शनिवार) को शाम 03:00 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
नामांकनों में ब्लॉक समिति कपूरथला के लिए 110, नडाला के लिए 89, फगवाड़ा के लिए 99, फत्तूढींगा के लिए 56 तथा सुल्तानपुर लोधी के लिए 70 नामांकन शामिल हैं।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान 14.12.2025 (रविवार) को सुबह 08:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक बैलेट पेपर के माध्यम से होगा। डाले गए मतों की गिनती 17.12.2025 (बुधवार) को इसके लिए स्थापित गिनती केंद्रों पर होगी।
जिला परिषद कपूरथला के 10 जोन हैं जबकि पंचायत समितियां कपूरथला, फत्तूढींगा, सुल्तानपुर, फगवाड़ा, नडाला के कुल 88 जोन हैं।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments