ब्रेकिंग न्यूज़

भुलत्थ में कांग्रेस उम्मीदवारों की गैर-मौजूदगी में गिनती पर हंगामा .....

- हंगामे के बाद प्रशासन ने री-काउंटिंग का भरोसा दिलाया  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के नडाला क़स्बा में प्रेम करमसर कॉलेज में हो रही ब्लॉक समिति जिला परिषद की वोटों की गिनती के दौरान कांग्रेस पार्टी ने विरोध करते हुए हंगामा किया है। और MLA सुखपाल सिंह खैहरा ने आरोप लगाया कि ब्लॉक समिति जोन की की गिनती कर नतीजे उम्मीदवारों के बिना घोषित किए गए, जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार काउंटिंग सेंटर में मौजूद नहीं थे।  

इस दौरान भुलत्थ विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारे लगाए और गिनती फिर से शुरू करने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी हार से बौखलाई हुई पुलिस और जिला प्रशासन का दुरुपयोग करके काम कर रही है।  

संगोजला और दयालपुर ब्लॉक समिति जोन की गिनती कांग्रेसी काउंटिंग एजेंट की गैरहाजरी में कर दी गई है। जब उन्होंने शोर मचाया तो अब प्रशासन ने उन्हें दोबारा काउंटिंग करने का भरोसा दिलाया है।  

No comments