ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में महिला के सुसाइड मामले में ज्योतिषी गिरफ्तार ....

- ज्योतिषी द्वारा परिवार की मौत का योग बताने से डिप्रेशन में आई महिला ने किया था सुसाइड 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के रेल कोच फैक्ट्री के नजदीक क्षेत्र में दो माह पहले एक महिला द्वारा आत्महत्या करने के मामले में थाना सदर पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एक ज्योतिषी पर FIR दर्ज कर उसको गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी ASI देविंदरपाल ने बताया कि आरोपी दवारा महिला के परिवार के सदस्यों की जल्द मौत के योग की बात से डिप्रेशन में आई महिला ने आत्महत्या कर ली थी। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार संतोष कुमार वासी आदर्श कालोनी गांव रावल ने अपनी शिकायत में बताया कि 14 अक्तूबर को उसकी पत्नी साधना ने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पत्नी ने मरने से पहले बताया था कि वह फरवरी माह में बेटे को बुखार, खांसी लगी थी तो पड़ोसी महिला कांता देवी के जरिए वह एक ज्योतिषी पंडित राजीव कुमार झा वासी गांव नाजरपुर बिहार हाल वासी गली नं. 5 स्टार कालोनी सैदो भुलाणा के संपर्क में आई थी, जोकि आरसीएफ वैस्ट कालोनी मंदिर में काम करता है। पंडित ने उसे कहा कि हवन से बेटे का बुखार व खांसी ठीक हो जाएगा।  

इस दौरान पंडित ने पत्नी से 5 हजार रुपए ले लिये। बाद में पंडित ने पत्नी से कहा कि उसके पति, बेटा व बेटी की 2025 की दीवाली को मृत्यु का योग है, पूजा करवा लो। लेकिन पूजा करने के बाद भी मुत्यु योग नहीं टलेगा। जिसके बाद पत्नी को हमारी चिंता सताने लगी। एक दिन वह पत्नी के साथ पंडित के पास गया और पूछा कि उसने मेरी पत्नी को क्या कहा है। जिससे कि वह डिप्रेशन में चली गई। पंडित ने कहा कि जो मैने कहा है वह होकर ही रहेगा। पत्नी पंडित से कहने लगी कि वह अपने परिवार से बहुत प्यार करती है। परिवार के बिना वह जीवित नहीं रह सकती, वह भी मर जाएगी।   

पंडित ने कहा उसके मरने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। उसके जैसी पता नहीं पहले भी की कई महिलाओं ने सुसाइड किया है, मेरा कुछ नहीं हुआ तो अब क्या होगा। जिसके बाद मेरी पत्नी और अधिक परेशान रहने लग पड़ी। शिकायतकर्ता ने कहा कि पंडित राजीव कुमार झा ने उसकी पत्नी का मानसिक शोषण किया है और आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है। 

जांच अधिकारी ASI देविंदरपाल ने बताया कि थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर पंडित राजीव कुमार झा के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत FIR दर्ज कर उसको गिरफ्तार भी कर लिया है। 

No comments