ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक्साइस विभाग की कारवाही -- 3500 लीटर लाहन और भट्टी बरामद ....

- गांव अमृतपुर में दरिया के किनारे मिली भट्टी और लाहन को मौके पर ही किया नष्ट  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब-डिवीजन सुलतानपुर लोधी के गांव अमृतपुर में एक्साइज विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए शराब की एक भट्टी तथा 3500 लीटर लाहन बरामद की है। जिसको एक्साइज विभाग की टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसकी पुष्टि एक्साइज इंस्पेक्टर जतिंदरपाल सिंह ने करते हुए बताया कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।  

उप आयुक्त (आबकारी) जालंधर जोन सुरिंदर कुमार गर्ग और सहायक आयुक्त (आबकारी) कपूरथला रेंज नवजीत सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी सुखजीत सिंह चाहल ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी के गांव अमृतपुर क्षेत्र में दरिया के पास छापेमारी की गई।  

इस दौरान मौके से करीब 3500 लीटर लाहन, ड्रम और अवैध भट्ठी बरामद की गई, जिसे आबकारी टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई आबकारी निरीक्षक जतिंदरपाल सिंह (भुलत्थ सर्कल) और आबकारी निरीक्षक सिमरनप्रीत सिंह (फगवाड़ा वेस्ट सर्कल) के नेतृत्व में पुलिस एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई।  

टीम द्वारा की गई इस व्यापक छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

No comments