प्रीता ली-लेसन स्कूल के 56वे खेल सम्मेलन SPARDHA 2.0 में स्टूडेंट्स ने दिखाए अपने कौशल ...
- जुनून और मकसद हो तो हर क्षेत्र में कामयाबी मिलना संभव --- मुख्य अतिथि VPS बाजवा
- नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने वाले छात्रों को बेस्ट एथलीट की मिली ट्रॉफी, फोटो नीचे देखे ...
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
दोआबा के प्रख्यात शिक्षण संस्थान प्रीता ली-लेसन स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स सम्मेलन SPARDHA-2.0 का आयोजन श्री गुरुनानक स्टेडियम में संपन्न हुआ। जिसमे स्कूली छात्रों ने अपने कौशल का प्रदर्शन कर दर्शको को आकर्षित किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि ADC (D) वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने पहुंच कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। स्कूल की MD डॉली सिंह ने मुख्य अतिथि तथा अन्य विशेष महमानो का स्वागत किया। स्पोर्ट्स मीट का शुभारम्भ राष्ट्रिय ध्वज फहराने के उपरांत हुआ।
इस आयोजन में स्कूल के पुराने छात्र रहे डॉ मोहनप्रीत सिंह व उनकी पत्नी, डॉ. प्रिंसजीत सिंह सरगोधिया व उनकी पत्नी के अलावा खबरनामा इंडिया के सम्पादक के साथ साथ कई गणमान्यों ने विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि और सभी विशेष महमानो को स्कूल की तरफ से MD डॉली सिंह, एडमिन डायरेक्टर अमरबीर सिंह, प्रिंसिपल मीनाक्षी स्याल, CEO सीमा दादा और स्कूल काउंसलर सिमरन ने स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बता दे कि प्रीता ली-लेसन स्कूल के 56वें वार्षिक स्पोर्ट्स मीट SPARDHA-2.0 का आयोजन में विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट के बाद विभिन्न खेलो में भाग लिया। विभिन्न खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को मुख्य मेहमान और स्कूल की तरफ से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जुनून और मकसद हो तो हर क्षेत्र में कामयाबी मिलना संभव है।
मुख्य अतिथि VPS बाजवा ने बताया कि वह भी इसी स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं, और आज यहां मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल में ऐसे माहौल को बढ़ावा दिया जाता है, जहां टैलेंट को तमाश कर स्टूडेंट्स का होंसला बढ़ाया जाता है। मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि SPARDHA-2.0 दौरान हर इवेंट में विद्यार्थियों का जोश, डिसिप्लिन और मुकाबला करने की खेल भावना देखने को मिली है।
आयोजन में उपस्थित पेरेंट्स विशेष मेहमानो ने इवेंट की शानदार प्लानिंग, कोऑर्डिनेशन और स्टाफ की लगन के साथ-साथ बच्चों के उत्साह की भी तारीफ की।
CBSE क्लस्टर गेम्स में शानदार परफॉर्म करने वाले व नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने वाले यशदीप, घारू, हर्ष वर्मा, हर्षदीप सिंह, हरप्रीत सिंह और जसमीत कौर को उनकी शानदार उपलब्धि पर बेस्ट एथलीट ट्रॉफी और नगद ईनाम से सम्मानित किया।
वहीँ रंगारंग कार्यक्रम और स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस में रिदमिक योगा, देशभक्ति डांस, स्केटिंग स्किल, एक्ट, ड्रिल डिस्प्ले, भांगड़ा और एनर्जेटिक ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स शामिल थे।

.png)
.png)

.jpg)
.jpg)








.png)
.png)








No comments