कपूरथला हाईवे पर कांग्रेस प्रत्याशी का ढाबा सील, कुछ हिस्सा गिराया ...
- MLA खैहरा का आरोप, कांग्रेसियों पर सियासी बदलाखोरी की कार्रवाई
- MLA ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, मॉडल चुनाव आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन
नियमानुसार अवैध निर्माण पर की कार्रवाई, कोई सियासी बदलाखोरी नहीं -- EO
मामला संज्ञान में नहीं, इस बारे में पता करवाएंगे -- ADC
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के कस्बा ढिलवां के हाईवे पर जिला परिषद के कांग्रेस प्रत्याशी के RK ढाबा को आज नगर पंचायत ने सील करने की कार्यवाही की है। अवैध निर्माण को लेकर पंचायत ने ढाबे का कुछ हिस्सा की ट्रैक्टर की मदद से गिराया है। हालाँकि इस कार्रवाई को MLA भुलत्थ सुखपाल खैहरा ने सियासी बदलाखोरी करार देते हुए राज्य चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्हाेंने कांग्रेसियों को निशाना बनाने और मॉडल चुनाव आयोग के उल्लंघन के आराेप लगाए हैं।
बाता दे कि मंगलवार को दोपहर बाद ढिलवां नगर पंचायत के ईओ रणदीप सिंह वड़ैच, एमई गगनदीप सिंह, एसओ अभिनव और थाना ढिलवां की पुलिस को साथ लेकर हाईवे स्थित चेतन कुमार पुत्र राकेश वासी गांव मियानी बाकरपुर के आरके ढाबा पहुंचे। बार-बार पंचायत की ओर से भेजे जा रहे नोटिस पर कोई ध्यान न देने के चलते उन्होंने ढाबे के तीन हॉल के दरवाजों को सील कर दिया और अवैध निर्माण को ट्रैक्टर की मदद से गिरा दिया। इस मौके उनके साथ काफी तादाद में नगर पंचायत का स्टाफ और थाना ढिलवां की पुलिस मौजूद थी।
इस दौरान ईओ ने कहा यदि उक्त् ढाबा मालिक की ओर से सील तोड़ी जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीँ नगर पंचायत के ईओ की इस कार्रवाई को लेकर विधायक भुलत्थ सुखपाल सिंह खैहरा ने इसे कांग्रेसियों के खिलाफ बदलाखोरी की कार्रवाई करार दिया। उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि कुछ अधिकारी और पुलिस प्रशासन सत्ताधारी सरकार के कहने पर सरकारी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का बड़ा उल्लंघन कर रहे हैं, जिसका मकसद पंजाब में ब्लॉक समिति व जिला परिषद चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को डराना और धमकाना है।
सुखपाल खेहरा ने यह भी कहा कि ढिलवां के ईओ रणदीप वड़ैच ने एक बार फिर खुलेआम भेदभाव और बदले की भावना से यह काम किया है, क्योंकि उन्हें मौजूदा चुनाव के दौरान एसईसी पंजाब ने एआरओ भुलत्थ की ड्यूटी से भी हटाया था। उन्होंने मॉडल चुनाव आचार संहिता के बीच ईओ ने ढाबे के जिस हिस्से को गिराया और हाॅल सील किए हैं, वह प्रॉपर्टी रमीदी जोन के जिला परिषद के कांग्रेस उम्मीदवार मनोज कुमार की है। इस एक्शन से न सिर्फ़ उनकी रोज़ी-रोटी पर असर पड़ा है, बल्कि उनके चुनाव पर भी सीधा असर पड़ा है। यह एक्शन एक कंटेस्टेंट कैंडिडेट को डराने और दबाने की साफ़ कोशिश है। इसलिए उक्त अफसर की ऐसी हरकतें जारी है, जिसे पहले ही चुनाव ड्यूटी के लिए अनफिट घोषित किया जा चुका है, गंभीर चिंता की बात है और यह जानबूझकर किए गए पॉलिटिकल मकसद को दिखाता है।
खैहरा ने बताया कि एक और गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें कूका जोन (भुलत्थ) से कांग्रेस पार्टी के ब्लाक समिति उम्मीदवार सहजपाल चीमा को थाना बेगोवाल में 16 दिसंबर को एफआईआर नं.102 में गलत तरीके से नामजद किया गया है। विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने पत्र के अंत में आयोग से अनुरोध किया है कि उक्त ईओ की ट्रांसफर की जाए और कांग्रेसी उम्मीदवारों के खिलाफ बदले की भावना से की जा रही सभी कार्रवाई तुरंत रोकी जाए। थाना बेगोवाल के संबंधित पुलिस अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाए। जिससे जिले सहित पंजाब में फ्री, फेयर और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जरूरी ऑर्डर जारी किए जाएं।
दूसरी तरफ नगर पंचायत ढिलवां के ईओ रणदीप सिंह वड़ैच ने कहा कि उनसे पहले ईओ ने उक्त ढाबा मालिक को चार नोटिस और उन्होंने दो नोटिस भेजे, क्योंकि न तो ढाबे का सीएलयू हुआ और ढाबे के ऊपर से हाईटेंशन तारें गुजरती हैं और निर्माण भी अवैध है। इसके अलावा और भी कई अनियमितताएं हैं। सोमवार को म्यूनिसिपल एक्ट की धारा 220 के तहत नोटिस जारी किए, जिसमें 24 घंटे अंदर कार्रवाई जरूरी होती है। ढाबा गलत ढंग से बना है। यह कार्रवाई नियमानुसार की गई है। इसमें कोई सियासी बदलाखोरी नहीं है।
वहीं, एडीसी-विकास वरिंदपाल सिंह बाजवा ने कहा कि वह मतगणना की तैयारियों में व्यस्त हैं। यह मामला उनके ध्यान में नहीं है। इस बारे में पता करवा कर जाँच करेंगे।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments