ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे प्लांट के स्टोर में लगी भयानक आग ...

- डेढ़ से दो करोड़ का नुकसान होने का अनुमान -- मैनेजर  

कई घंटे रेस्क्यू के बाद आग पर पाया काबू  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के क्षेत्र तलवंडी चौधरियां मंड खिजर पुर के नजदीक देर रात जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे प्लांट के स्टोर में भयानक आग लगने की खबर है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिर्गेड की टीम ने कई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आग पर काबू पाया है। वहीं थाना तलवंडी चौधरियां की पुलिस ने  आग बुझाने में सहयोग दिया वहीं मामले की जाँच भी शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI बलबीर सिंह ने की है।  

वही दूसरी तरफ जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे प्लांट के स्टोर के मेनजर मनदीप सिंह ने बताया की इस घटना में डेढ़ से दो करोड़ का नुकसान होने के अनुमान है।  

जानकारी अनुसार जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे की कंस्ट्रक्शन कम्पनी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टोर मैनेजर मंदीप सिंह ने बताया कि देर शाम 7 बजे वह अपना काम खत्म कर स्टोर के दरवाजे और लाइट बंद कर घर चला गया था। और सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर तैनात था। लगभग 8 बजे सिक्योरिटी गार्ड ने फ़ोन कर बताया कि स्टोर से धुआं निकल रहा है। जब उसने स्टोर में आकर देखा तो आग ने भयानक रूप ले चुकी थी। तभी फायर बिर्गेड और पुलिस को सूचित किया गया। आग लगने की सूचना के बाद फायर बिर्गेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुँच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कई घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। 

स्टोर मैनेजर मंदीप सिंह ने यह भी बताया कि अनुमान है कि इलेक्ट्रिकल सर्किट शॉर्ट की वजह से यह आग लगी होगी। उन्होंने बताया कि स्टोर में बहुत काफी महंगे केमिकल पड़े थे जो पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। इसमें कंपनी को लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपये का नुकसान होने के आसार है।  

वहीँ दूसरी तरफ थाना तलवंडी चौधरियां के जाँच अधिकारी ASI बलबीर सिंह ने बताया कि सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची उनकी टीम ने आग बुझाने में सहयोग दिया। और मामले की जाँच भी शुरू कर दी है।  


No comments