संजय का दिमागी संतुलन ठीक नहीं, उन्हें इलाज की जरुरत -- कालिया
- सांसद के हराम में भी राम वाले बयान पर विवाद, ओमकार कालिया ने जताई नाराजगी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
आप सांसद संजय सिंह दवारा दिए विवादित बयान पर शिव सेना उद्धव बाला साहिब ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया ने कहा कि यह लोग देश के लिए नासूर हैं और इनका इलाज किए जाने की जरूरत है। कालिया ने आप सांसद को चेतावनी देते हुए कहा कि सनातनी को सरल और सहज मत समझो, वह तुम्हें हर भाषा में जवाब देने में सक्षम हैं।
कालिया ने संजय सिंह के बयान पर नाराजगी जताई और कहा है कि वह दूसरे धर्म पर टिप्पणी क्यों नहीं करते हैं?उन्होंने कहा कि संजय सिंह का बयान निंदनीय है और शर्मसार कर देने वाला है। यह लोग देश के लिए नासूर हैं और इनका इलाज किए जाने की जरूरत है।
कालिया ने कहा कि AAP की मानसिकता संजय सिंह के बयान से सामने आ गई है। ऐसी बयानबाजी से लगता है कि उन्हें अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए हम तैयार हैं। हम कतई अपने देवी-देवताओं पर इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते है कि ऐसी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कठोर कानून लाया जाए, जो भी सनातन पर अभद्र टिप्पणी करें, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए। उनकी संपत्ति जब्त होनी चाहिए और उन्हें जेल में डालना चाहिए।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments