कपूरथला में चालक ने तेजरफ्तार इनोवा DC निवास में ठोकी ..
- पहले एक गाड़ी को टक्कर मार कर भाग रहा था चालक
- घटना के बाद इनोवा मौके पर छोड़कर चालक फरार, पीसीआर टीम मौके पर पहुंची, कार कब्जे में ली
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में देर रात जालंधर रोड पर एक कार को टक्कर मार कर भाग रहे इनोवा चालक ने गाड़ी डीसी चौक पर डीसी कपूरथला के निवास में ठोक दी और गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया। इस हादसे में इनोवा गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, जिस गाड़ी को इनाेवा सवार टक्कर मारकर भागा था, वह भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलसि और पीसीआर टीम ने इनोवा कार कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।
पीसीआर कर्मी एएसआई कर्मजीत सिंह ने बताया कि देर रात लगभग दस बजे अर्बन अस्टेट वासी अमृतपाल सिंह ने अपनी टाटा गाड़ी में सवार होकर परिवार के साथ जालंधर की तरफ से आ रहे थे। उनके पीछे ही इनोवा गाड़ी (PB-08-BL-1334) भी जालंधर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी। अमृतपाल सिंह जब करोल बाग कट से मुड़ने लगे तो इनोवा सवार ने पीछे लाकर उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
एएसआई के अनुसार अमृतपाल सिंह ने बताया कि इनोवा चालक शराब के नशे में धुत्त था और उनकी कार को टक्कर मारने के बाद गाड़ी भगाकर ले गया। इसके बाद वही इन्नोवा कार चालक ने भागते हुए आगे डीसी चौक में डीसी निवास में सीधे गाड़ी ठोक दी। जिससे इनोवा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
एएसआई कर्मजीत सिंह ने यह भी बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही वह पीसीआर की टेंगो-1 के एएसआई तलविंदर सिंह और एएसआई जसपाल सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के बाद इनोवा चालक गाड़ी डीसी चौक पर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। थाना सिटी से आए एएसआई हरजीत सिंह ने इन्नोवा कार कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments